नव-बिहार समाचार, बाजार प्रतिनिधि, भागलपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के साथ मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने विशेष साझीदारी करते हुए
ज्वैलरी बाजार में पद्मावती कलेक्शन पेश किया है। जो इस बार धनतेरस के मौके में ग्राहकों को लुभाएगा। इस कलेक्शन को बाजार में उतार का मूल मकसद लुप्त होती कला को जीवंत बनाना तथा राजस्थानी आभूषण व विरासत की खूबसूरती को लौटाना है।
भागलपुर स्थित स्टोर मैनेजर अमित कुमार तिवारी ने कहा कि यह कलेक्शन हाथों से बनाए गए आभूषणों का नमूना है। जिसका पूरा ध्यान शिल्प कला को बढ़ावा देना है। इस कलेक्शन में नथ, चूड़ियां, गले का हार, कानों के झुमके एवं बाजूबंद इत्यादि आभूषण शामिल है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ के पावन मौके पर ग्राहकों को 7-8 अक्टूबर को 25 फीसद की विशेष छूट दी जाएगी।