आसाम के बोडो आंदोलन का 20 ट्रेनों पर पड़ा बड़ा असर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आज सुबह से आसाम में चल रहे बोडो आंदोलन का ट्रेनों के परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है। जिसकी वजह से सुबह लगभग 6 बजे के बाद से लगभग 20 ट्रेनें जहां तहां कई स्टेशनों पर रुकी रही। इसी क्रम में 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस, 12435 अप राजधानी एक्सप्रेस, 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस, 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस, 15903 अप डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल इत्यादि ट्रेनें कई घंटों रास्ते मे रुकी रही।
आसाम के इस बोडो आंदोलन की वजह से 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस आज शाम 05:13 की जगह रात 02:30 बजे तक पहुंचने की संभावना है। वहीं 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस के आज रात 08:37 की जगह सुबह 05:00बजे तक और 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस के दोपहर 11:30 की जगह सुबह 04:30 बजे तक आने की संभावना है।