ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में होगी सिपाही भर्ती परीक्ष, शामिल होंगे 5000 से अधिक परीक्षार्थी, सात केंद्रों में देंगे परीक्षा

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार की लिखित परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर को नवगछिया में भी होने जा रही है। इसके लिये
नवगछिया में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां दो पालियों में कुल 5328 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 15 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती की परीक्षा के लिये प्रथम पाली में जीबी कालेज में 384, सावित्री पब्लिक स्कूल में 192, इंटर स्तरीय विद्यालय में 528, रुंगटा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में 312, बालभारती में 288, मदन अहल्या महिला कॉलेज में 480 और बनारसी लाल सराफ कालेज में 480 कुल 2664 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इतने ही परीक्षार्थी दूसरी पाली में भी शामिल होंगे। जहां प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि इस परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये सभी सातों परीक्षा केंद्रों पर स्थायी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। साथ ही पूरे क्षेत्र को चार जोन में विभक्त कर चार जोनल मजिस्ट्रेट तथा तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।