नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना : निगरानी विभाग की टीम लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. इसी दौरान एक और भ्रष्ट अधिकारी विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़ गया. इस बार ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को पकड़ा गया. उन्हें 50 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा.
असिस्टेंट इंजीनियर संतोष कुमार डिपार्टमेंट के बगहा वर्किंग डिवीजन 2 में पोस्टेड थे. इन्हें टीम ने वेस्ट चंपारण के रामनगर सगुनी मोड़ शनिवार को पैसे के साथ पकड़ा. दरअसल राम नगर के महुई नवका टोले के रहनेवाले साबिर हुसैन ने असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ विजिलेंस हेडक्वार्टर में शिकायत की थी.
बिल भुगतान के लिए असिस्टेंट इंजीनियर संतोष कुमार ने साबिर हुसैन से 70 हजार रुपये रिश्वत देने की डिमांड की थी. इसमें 20 हजार रुपये वो साबिर हुसैन से ले भी चुके थे. 50 हजार रुपये और लेना बाकी था. विजिलेंस की टीम ने मामले की गम्भीरता को देखा और समझा. फिर इसका सत्यापन किया.
पूरे मामले की जांच और दोषी असिस्टेंट इंजीनियर को अरेस्ट करने का जिम्मा डीएसपी महाराजा कनिष्क व उनकी टीम को सौंपा गया. टीम ने मामले की जांच की. इसमे 20 हजार रुपये रिश्वत पहले लिये जाने की पुष्टि हुई. इसी के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए टीम ने शनिवार को छापेमारी की. फिर 50 हजार रुपये लेते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ा. रिश्वत लेने वाले असिस्टेंट इंजीनियर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.