ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया आयेंगे लालू प्रसाद या नहीं

नव-बिहार समाचार (नस), नवगछिया/ भागलपुर। अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड में आयोजित 'सृजन के दर्जनों का विसर्जन सभा' को संबोधित करने के बाद नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर पटना प्रस्थान करने का कार्यक्रम तय है।

जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद सहित कुल 11 लोगों की सीट राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षित है। जिसे लेकर नवगछिया स्टेशन के समीप दो तोरण द्वार भी बनाये गये हैं। इधर आरपीएफ और जीआरपी के अलावा रेल प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है।

वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार खबर मिल रही है कि लालू प्रसाद के वापसी कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। अब वे राजधानी एक्सप्रेस की जगह सड़क मार्ग से पटना को प्रस्थान करेंगे। जबकि विशेष सुरक्षा कर्मी दो घंटे पहले ही नवगछिया स्टेशन पहुंच कर पुराम जायजा ले चुके हैं। इसके अलावा कई विभागीय अधिकारी नवगछिया के लिये प्रस्थान भी कर चुके हैं।