ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: हजारों श्रद्धालुओं ने की तेतरी वाली मैया की भावभीनी विदाई

नव-बिहार समाचार, नवगछिया: भागलपुर जिले की प्रमुख तेतरी वाली दुर्गा माई को शनिवार की शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी। जहां मंदिर से प्रतिमा के निकलते ही लोगो के द्वारा ताली बजा कर माँ का अभिवादन किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में ही माँ की प्रतिमा को बार बार धुमा कर वापस मंदिर लाया गया।

अंतिम बार माँ के प्रतिमा का विसर्जन काफी भव्य तरिके से हुआ। विसर्जन में सैकड़ों लोग अपने कन्धों के सहारे माता की प्रतिमा को मंदिर प्रांगण से कलबलिया धार तक ले गये और कंधे के सहारे ही विसर्जित भी किया। विसर्जन के दौरान आस पास के कई जिले के श्रद्धालुओं ने इस विसर्जन में भाग लिया।