ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: कालाबाजारी को जा रहे 60बोरी चावल जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार

नव- बिहार समाचार (नस), भागलपुर। नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत कौशकीपुर सहोड़ा पंचायत में ग्रामीणों की गुप्त सूचना के आधार पर रात्रिके 2 बजे एक वाहन जब्त किया। जिसमें 60 बोरी जनवितरण प्रणाली के 60 बोरी चावल लादा हुआ था। रंगरा पुलिस ने मौके पर ही चालक को हिरासत में ले लिया। रंगरा ओपी प्रभारी एके आजाद ने बताया कि हिरासत में लिये गये वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेज दिया जाएगा।