नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना : बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद की 'देश बचाओ-भाजपा भगाओ' रैली अभी कुछ
ही देर में शुरू होने जा रही है. राजद की इस रैली में आज लालू प्रसाद यादव अपनी ताकत दिखाएंगे. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है. बिहार में महागठबंधन सरकार के बिखरने और राजद के सत्ता से बेदखल होने के बाद पूरे देश की नजरें इस रैली पर टिकी हुई है. जदयू के बागी शरद यादव के अगले कदम का भी इंतजार किया जा रहा है. भाजपा विरोधी रैली में शामिल होकर वह एक तरह से जदयू को कार्रवाई के लिए चुनौती देने की तैयारी कर चुके हैं. वहीं रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.
LIVE Update :
9:55 AM : पटना : राजद कार्यकर्ताओं ने स्टेनगन से की फायरिंग, पटना स्थित इनकम टैक्स और बेली रोड पर मचाया उत्पात
9:35 AM : राजद रैली : सुरक्षा इंतजाम को धत्ता बताते हुए बैरेकेडिंग तोड़ लालू के आवास के तरफ निकले कार्यकर्ताओं की भीड़