नव-बिहार न्यूज नेटवर्क(NNN), पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज लालू प्रसाद की रैली को लेकर राजद समर्थकों का आना काल से ही जारी है. बिहार के अलग-अलग हिस्सों से राजद समर्थक पटना पहुंच रहे हैं.
भारी तादाद में गाड़ियों का आना जारी है. एनएच पर जाम की स्थिति हो गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने बड़ी गाड़ियों को एनएच-30 पर ही रोक कर रखा है.
पटना के एनएच-30 पर जाम के हालात हो गए हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं गाड़ियों की कतारें लगी हुई हैं. हालात ऐसे हैं कि रैली में शामिल होने आई गाड़ियों के साथ-साथ आम लोग भी फंसे हुए हैं. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच पर बसों की लंबी लाइन लगी हुई है.

रैली में अधिकांश कार्यकर्ताओं के वाहन जेपी सेतु, कोईलवर, बेली रोड, गांधी सेतु से होकर आ रहे हैं. अनुमान यही है कि रैली में दूसरे जिले से पांच से सात हजार बड़े वाहन और छोटे वाहन आ सकते है.
ऐसे में जेपी सेतु, गांधी सेतु, कोईलवर, बेली रोड पर दबाव अधिक है. इन क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न हुई तो ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ सकता है. इसको ध्यान में रखने हुए गांधी सेतु और जेपी सेतु के दोनों छोर पर चार चार डीएसपी, तीस से अधिक एसआई और तीन सौ से अधिक ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं.