ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया नगर में बिजली के लिए मचा हाहाकार, सात घंटे लगातार रहा ब्लैक आउट

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया। पिछले कई दिनों से नवगछिया नगर की बिजली का हाल बेहाल है और उपभोक्ता बदहाल। उस पर से सोमवार को
तो लगा कि नगर में इस विभाग को देखने वाला कोई है ही नहीं।कारण दोपहर से गायब हुई बिजली देर रात तक भी गायब रही। उपभोक्ताओं के पास अपना सर पटकने के सिवा कोई दूसरा उपाय नजर नहीं आ रहा था। कारण भी स्पष्ट है कि इस विभाग के कनीय अभियंता शहरी और सहायक अभियंता ऑफिस का काम निपटा या नहीं सब के सब भागलपुर का रास्ता देख उपभोक्ताओं से बेगाने हो जाते हैं। यही हाल रहा सोमवार का भी। लिहाजा नवगछिया नगर में दोपहर बाद शाम से लेकर देर रात तक सात घंटे तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान आम लोगों के मोबाइल और इन्वर्टर तक फैल होने से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी।
नवगछिया नगर के दर्जनों लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को रात के दस बजे उस समय धन्यवाद दिया जब लोगों के घरों में बिजली आयी। छोटे छोटे बच्चों का रुदन क्रंदन बंद हुआ, महिलाओं ने चैन की सांस ली। कारण कि अनुमंडल पदाधिकारी को नगर में बिजली के हालात की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल इस समस्या से राहत दिलाने की कोशिश की और कामयाब भी हुए।
बताते चलें कि बिजली की इस तरह की समस्या जब भी होती है तब नगर वासी परेशान होकर रह जाते हैं। कारण कि किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाता है। क्योंकि कनीय अभियंता और सहायक अभियंता नगर से 25-30 किलोमीटर दूर भागलपुर शहर का मजा ले रहे होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने उपभोक्ताओं के दुख दर्द का क्या और कैसे हो सकेगा एहसास।