ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: स्वतंत्रता दिवस की बैठक में नहीं पहुंचे पदाधिकारियों से पूछा जाएगा स्पष्टीकरण

नवबिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल मुख्यालय नवगछिया में मंगलवार को होने वाली बैठक  को पदाधिकारियों की कम उपस्थिति के कारण अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा स्थगित कर दिया गया। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोत्तोलन से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की समीक्षा होनी थी।

अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति कम होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुपस्थित पदाधिकारी के विषय में जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसी बैठक को चार दिन के बाद पुनः आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के अलावा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किये जाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से सूची मांगी गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाना है।