नवबिहार न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गये हैं। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि 98.21 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफ़िसर मुकुल पांडे ने मीडिया को बताया कि कुल 785 वोटों में 771 सांसदों ने मतदान किया है। वेंकैया नायडू को 771 में से 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 वोट मिले हैं, 11 वोट अवैध घोषित हुए हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने एनडीएम उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में इन दोनों दलों ने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन किया है। वर्तमान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी लगातार दो कार्यकाल से इस पद पर थे। उनका कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है। भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल करता है। उपराष्ट्रपति भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। उप राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं। दोनों सदनों में सदस्यों की कुल संख्या 790 है, लेकिन लोकसभा में दो सीटें और राज्यसभा में एक सीट खाली है। बीजेपी सांसद छेदी पासवान को अदालती फ़ैसले के कारण वोट नहीं देने दिया गया। 545 सदस्यों वाली लोकसभा में बीजेपी के 281 सांसद हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पाले में कुल 338 सांसद हैं। दूसरी तरफ़ 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी के 58 सांसद हैं और इस संख्या के साथ ही बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। राज्यसभा में कांग्रेस के 57 सांसद हैं। 50 फ़ीसदी से ज़्यादा जिस उम्मीदवार को वोट मिलता है, उसे विजेता घोषित किया जाता है। उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई भी पार्टी अपने सांसदों को लेकर विप जारी नहीं कर सकती है। मतदान एक गोपनीय बैलेट के ज़रिए होता है। संसद सदस्य दिन में 10 से पांच बजे शाम तक बैलेट पर अपनी पसंद बताने के लिए एक ख़ास कलम का इस्तेमाल करते हैं।
भैरो सिंह शेखावत के बाद वेंकैया नायडू आरएसएस पृष्ठभूमि के दूसरे उपराष्ट्रपति हैं। वेंकैया नायडू आंध्रप्रदेश के नेल्लूर के रहने वाले हैं। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और वाजपेयी युग से ही संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे हैं।