कुर्सेला। गुरुवार की शाम के छह बजे के करीब भागलपुर से पूर्णिया आ रही स्टेट बस नेशनल हाइवे 31 पर समेली ब्लॉक के समिप पूर्णिया से कुर्सेला की ओर जा रही ट्रक के साथ आमने सामने की टक्कर हो गयी|
इस दुर्घटना में बस और ट्रक के परखच्चे उड गये| बस ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |कई यात्री घायल हो गये और तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और ग्रामीण के सहयोग से ट्रक में फसे घायल ट्रक ड्राइवर को जेसीबी औऱ गेस कटर की सहायता से बाहर निकाला गया |ड्राईवर का इलाज समेली पीएससी मे हो रहा है ।मामूली रूप से घायल लोगो को इलाज कर छोड़ दिया गया ।