नवगछिया। विषहरी पूजा में निकाले जाने वाले जुलूस मार्ग के सत्यापन का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने शनिवार को दिया। नवगछिया अनुमंडल के सभागार में विषहरी पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ने किया।
बैठक में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, भूमि उपसमाहर्ता एसके अलबेला, कई बीडीओ, सीओ, व थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि विषहरी पूजा के जुलूस निकलने वाले मार्ग का सत्यापन कर ले। संवेदनशील स्थल होकर जुलूस निकाले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। विषहरी पूजा को लेकर पूजा स्थल के पास वाहनों को प्रवेश कराने की इजाजत नहीं रहेगी। विसर्जन घाट पर गोताखोर, पूजा स्थल पर पर्याप्त महिला व पुरुष बलों की तैनाती आदि पर निर्णय लिया गया।
इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, खरीक थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहर प्रसाद सिंह, नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार चौधरी, सीओ उदय कृष्ण यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, अभाविप जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा, अशोक दादा, राजीव चौधरी, पारसनाथ साहु, कुणाल गुप्ता, मो मोहिउद्दीन आदि मौजूद थे।