ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में फिर बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, पशु चारे की किल्लत शुरू

खतरे के निशान से मात्र दो मीटर दूर रह गई है गंगा

खतरे का निशान 33.68

वर्तमान जलस्तर 31.68

भागलपुर : पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से सोन, गंडक, बूढ़ी गंडक समेत अन्य सहायक नदियों का पानी गंगा में मिलने लगा है। इसकी वजह से पटना से कहलगांव तक की गंगा नदी उफान मारने लगी है। भागलपुर के दियारा क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू हो गया है। इसकी वजह से लाखों ग्रामीण दहशतजदा हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सीमांत पशुपालकों को हो रही है। उनके समक्ष पशुचारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। पशुओं को हरा चारा खिलाने के लिए अब वे उसे दियारा के मैदानी भागों में नहीं ले जा पा रहे हैं।

केंद्रीय जल आयोग बेतार केंद्र हनुमान घाट के स्थल प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिघंटा जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। इधर, केंद्रीय जल आयोजन उप प्रमंडल मुंगेर के स्थल प्रभारी सुरेश चौधरी ने भी बक्सर से कहलगांव तक जलस्तर में वृद्धि होने की सूचना दी है।