ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला: बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है


सुल्तानगंज/ भागलपुर। इन दिनों विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला परवान पर है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ तक बोल बम के जयकारे लग रहे हैं। चारों ओर केसरिया परिधानों में कांवरिये दिख रहे हैं।

मौसम अनुकूल रहने से इन दिनों कांवरियों को पैदल यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसी क्रम में भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल अपनी विधायक पत्नी वर्षा रानी तथा अन्य समर्थकों सहित कांवर ले कांवरिया बनकर इस मनभावन यात्रा पर निकल पड़े हैं।

इधर बंगला सावन भी प्रारंभ होते ही कांवरियों की भीड़ और बढ़ गयी है। कांवरियों की सेवा में यहां भिन्न-भिन्न तरीके से हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग लगे हैं। कई मुस्लिम समुदाय के लोग यहां कांवर बनाने, कांवर दुकान में कांवर सजाने में लगे हैं।

राजा हो या रंक यहां पहुंच रहे कांवरिया सब के सब बम बनकर एक-दूसरे को सहयोग करते अनवरत अपने लक्ष्य की ओर चले जा रहे हैं। मौसम ठंडा रहने एवं रिमझिम फुहार में मस्त हो कांवरिया बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है का गगनभेदी नारा लगाते चले जा रहे हैं।