ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव -

बैठक में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने दिए कई निर्देश
खगडिया( मुकेश कुमार मिश्र ) - कोसी महाविद्यालय के प्रागंण में आठ एवं नौ जूलाई को आयोजित होने वाले आठवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक रविवार को परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता शिव प्रेमानंद ने किया। खगडिया शहर में पहली बार श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को  लेकर इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। कोसी कॉलेज के प्रागंण में आयोजित बैठक में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कार्यक्रम की रुप रेखा को बिंदुवार लोगों को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का कार्यक्रम सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। कार्य व्यवस्था में आपसी परस्पर सम्बन्ध तथा  वृद्ध पुरुष व महिला एवं लाचार लोगों को ससम्मान प्राथमिकता देना अनिवार्य है। उक्त बैठक में आठ जूलाई को सुबह वेदी पूजन एवं दस बजे से लेकर चार बजे तक गुरु दीक्षा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है एवं शाम को मंच उद्घाटन एवं सम्बोधन के साथ भक्ति संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा । नौ जूलाई को सुबह छ: बजे से दिन भर आमलोग कतार वद्ध होकर गुरु पूजन करेंगे। साथ ही मशहूर संगीतकार कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत अनवरत जारी रहेगा। वहीं संध्या सात बजे स्वामी जी के मुखारबिंद से लोग आशीर्वचन का रस पान करेंगे ।

शिक्षाविदो का होगा जमावड़ा
खगडिया शहर में पहली बार आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान शिक्षाविदो का जमावड़ा होगा। मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि आठ जूलाई को संध्या चार बजे धर्म मंच का विधिवत् उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डॅा० नलिनी कांत झा, प्रतिकुलपति प्रो० डॅा० रामयतन प्रसाद, बीएन० मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो०डॅा० अवध किशोर राय, कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॅा० राम पूजन सिंह, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॅा० संजीव नंदन शर्मा, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व रासायनशास्त्र  विभागाध्यक्ष प्रो० डॅा० ज्योतिन्द्र चौधरी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेन्द्र दूबे, कविवर कैलाश झा किंकर, विधान पार्षद डॅा० संजीब कुमार सिंह, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, आईपीएस ( सीटीएस नाथनगर ) अभय कुमार लाल , पूर्व नगर सभापति पार्षद मनोहर यादव, नगर पार्षद सभापति सीता देवी आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया जाएगा। इस अवसर पर मनोरंजन प्रसाद सिंह, मानवानंद जी, प्रेमशंकर भारती, सिकन्दर प्रसाद सिंह, कुंदन सिंह, पंडित कौशलेन्द्र झा, मानवानंद, डॅा० जैनेन्द्र नाहर, प्रह्लाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, इन्दुभूषण सिंह, गुड्डु सिंह, संजीब उर्फ पप्पु भगत, पप्पु सिंह, प्रो० शंकर पाण्डेय, प्रो०  एस पी  चंदेल , प्रो० महेश्वर प्रसाद, मनोज मिश्र, अजय मिश्र, विजय धावक, रतन शंकर मिश्र, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।