भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अब लोहिया-कर्पूरी चेयर फॉर सोशल जस्टिस की भी स्थापना होगी।
विश्वविद्यालय ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे अब राज्य सरकार और यूजीसी के पास भेजा जाएगा। इससे पहले विश्वविद्यालय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय चैप्टर खोलने का निर्णय किया था। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. अशोक ठाकुर के अनुसार लोहिया-कर्पूरी चेयर फॉर सोंशल जस्टिस की स्थापना को कुलपति ने अपनी मंजूरी दी है। समझा जा रहा है कि दीनदयाल उपाध्याय चैप्टर खोलने के प्रयास के हो रहे विरोध की काट में विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है।