ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जब केंद्रीय मंत्री के मंच की जांच कुत्ते से करायी गयी


नवगछिया (भागलपुर)। सबका साथ सबका विकास सम्मलेन में पहुंचे लोगों के आश्चर्य का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन के मंच की सुरक्षा जांच कुत्ते (डॉग स्कॉयड) से करायी गयी, जहां काफी संख्या में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरीय अधिकारी कनीय अधिकारी और सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। वहां स्पष्ट लग रहा था कि इन सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर अब रेल विभाग या केंद्र सरकार के कर्मियों को भरोसा नहीं रहा अथवा विभिन्न प्रकार के अपराध के लिये मशहूर रहे नवगछिया में आसाम के नौगांव से भाजपा सांसद सह रेल राज्य मंत्री की ख़ास सुरक्षा का एक हिस्सा है।


ऐसा दृश्य केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का बुधवार को नवगछिया में आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मलेन कार्यक्रम के प्रारम्भ होने से पहले देखा गया। जहां इस जांच के कुछ देर बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन पहुंचे और कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन साल के दौरान किये गए कार्यों और लिये गए फैसलों की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्सन भी वितरित किया गया।


इस सम्मलेन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के नवगछिया जिला अध्यक्ष बिनोद मंडल, कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार भगत, संचालन सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल ने की। जिसमें विधायक रामेश्वर चौरसिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी, प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा, भारत पेट्रोलियम के प्रमुख अधिकारी अमरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद अनिल यादव सहित दर्जनों भाजपा एवं रेल अधिकारी मौजूद थे।


 सड़क मार्ग से आये रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने सबसे पहले रेल परिसर में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सहयोग से पौधरोपण किया तथा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट रेल की स्पेशल सैलून से रवाना हो गये।