ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कालेज इंस्पेक्टर डॉ अशोक ठाकुर का इस्तीफा स्वीकार

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज इंस्पेक्टर सह पीआरओ डॉ. अशोक ठाकुर का इस्तीफा शुक्रवार को विवि ने स्वीकार कर लिया। इस्तीफे के बाद विवि प्रशासन ने इन्हें पीजी जूलॉजी विभाग भेज दिया है। छात्र राजद व एनएसयूआई के नेता डॉ. ठाकुर को हटाने की मांग लगातार कर रहे थे। बुधवार को संगठनों के नेता व प्रोवीसी के बीच वार्ता भी हुई थी। दूसरी ओर डॉ. अशोक ठाकुर को हटाने के लिए छात्र राजद ने विवि में उग्र आंदोलन किया था। वार्ता के बीच संगठन के कार्यकताओं ने उन्हें पीटते हुए विवि से बाहर निकाल दिया था।

डॉ. ठाकुर के दामन पर ये है दाग
डॉ. अशोक ठाकुर पर न्यायालय में केकेएम कॉलेज जमुई का प्राचार्य रहते हुए पेड़ कटवाने, डीएनएस कॉलेज रजौन की शासी निकाय भंग करने का आरोप है और बीएलएस कॉलेज नवगछिया में नियुक्ति में धांधली करने का मामला चल रहा है। पेड़ काटने के मामले में वे जमानत पर हैं, जबकि शासी निकाय भंग करने के मामले में हाईकोर्ट द्वारा उन पर कार्रवाई का आदेश दिया है। छात्रों का आरोप था कि न्यायालय का आदेश है कि उनको लाभ के पद से हटाया जाए। आदेश के बाद भी ये पद पर बने हुए है जिससे जांच प्रभावित होगी ।