मलय झा /पूर्णियां । “बेटियाँ भी छाने लगी हैं, मंजिलें भी पास उसके आने लगी है, मिट गए हैं राह के सब फासले, बेटियों के मां – बाप भी इतराने लगे हैं”। जी हां कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है आर्ची ने। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में पूर्णियां जिले के मधुबनी टीओपी निवासी मध्यम वर्गीय परिवार के रहनेवाले विजय चौरसिया की बेटी आर्ची कुमारी ने 96.6 फीसदी अंक लाकर साइंस संकाय में जिला टापर बन परिवार का नाम रोशन किया। आर्ची ने भौतिकी में 95, रसायन विज्ञान में 98, जीव विज्ञान में 95, इंगलिश में 97 और फिजीकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर भी आर्ची ने पहचान बनाई और पटना जोन में विज्ञान में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के बाद आर्ची को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में नगर निगम की मेयर विभा कुमारी ने आर्ची के मधुबनी स्थित आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया और आर्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्ची के पिता पेशे से मध्यम दर्जे के व्यापारी हैं। फिलहाल आर्ची मेडिकल की तैयारी कर रही है।