नवगछिया- नगर पंचायत नवगछिया का चुनाव आज शुक्रवार 9 जून को अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रीति कुमारी पति डब्लू यादव मुख्य पार्षद और अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पिता स्व बिनोद यादव उपमुख्य पार्षद चुने गए।
इससे पहले अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी 23 वार्ड पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मौके पर कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नव-बिहार समाचार को बताया कि मुख्य पार्षद के विजयी उम्मीदवार प्रीति कुमारी को 13 तथा पराजित उम्मीदवार सुनीता देवी को 10 मत मिले। वहीँ उपमुख्य पार्षद के विजयी उम्मीदवार अभिषेक रमण को 12 तथा पराजित उम्मीदवार अजय कुमार को 10 मत मिले तथा एक मत रद हो गया, जिसने क्रॉस की जगह सर्कल बना दिया था।