ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगर चुनाव: कई जगहों पर परिणाम के बाद शुरू हुई आपसी रंजिश

पटना : बिहार नगर निकाय के पहले चरण में हुए चुनाव की आज मतगणना हो रही है और परिणाम आने शुरू हो गये हैं. पहले चरण में 100 नगर निकाय में 21 मई को मतदान कराया गया था, इन्हीं सीटों पर हुए चुनाव की आज मतगणना हो रही है. मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गये हैं. बिहार में नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के साथ ही प्रत्याशियों ने आपसी रंजिश शुरू हो गयी है. सीवान में एक हारे प्रत्याशी ने विजयी प्रत्याशी पर गोली चला दी, जिसमें विजयी प्रत्याशी की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये हैं. उधर, मुजफ्फरपुर में एक प्रत्याशी की कार को आग लगा दी गयी है. नालंदा में भी दो गुटों में झड़प हुई है. लाठी चली है. वहीं, जमुई में प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. यहां भी चुनाव परिणाम आने के बाद मारपीट हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के राजानगर की है. वहीं, सिमरी नगर पंचायत में भी लोगों ने सड़क जाम किया है. सिमरी बख्तियारपुर के शर्मा चौक पर जाम कर दिया गया. लोगों ने एसडीओ पर लगाया धांधली का आरोप लगाया. उधर, औरंगाबाद में मतगणना केंद्र पर पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हुई है. मतगणना केंद्र पर मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी की है. वहीं, उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी हैं. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. उधर, आरा में भी मतगणना हॉल में हंगामा हुआ है. यहां वार्ड नंबर 15 में दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गये हैं.