नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ कटिहार : आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर कटिहार आरपीएफ सीआइबी टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाकर प्लेटफॉर्म से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो किन्नर का वेष धर यात्रियों से वसूली कर रहे थे. सीआइबी टीम ने तीनों नकली किन्नरों को आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरपीएफ कमांडेंट मो शाकिब के निर्देश पर सीआइबी की टीम एसआइ अनूप तिवारी के नेतृत्व में कटिहार प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम कैपिटल एक्सप्रेस में सवार तीन नकली किन्नरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया.
किन्नर के वेष में ट्रेन में करते थे यात्रियों से रंगदारी की वसूली:
सीआइबी टीम के अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ की गिरफ्त में आये किन्नर के वेष में सभी पुरुष थे. इनकी पहचान राजकुमार साह नवगछिया जिला भागलपुर, पूनम महतो नवगछिया जिला भागलपुर, छोपिया शर्मा रंगरा चौक जिला भागलपुर के निवासी के रूप में हुई है. सभी किन्नर के वेश में यात्रियों से रंगदारी के तौर पर पैसे की वसूली करते थे. मेडिकल जांच के नाम पर तीनों ने असलियत बता दी. फिलहाल आरपीएफ गिरफ्त में आये आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में पुलिस जुटी थी.