ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आम जनता का ध्यान भटका रही है केंद्र सरकार- बुलो मंडल

नवगछिया / भागलपुर : अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर व रंगरा में आयोजित राजद की बैठक में भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव में जितने भी वादे किये सत्ता मिलने के बाद आम जनता के ध्यान को उन मुद्दों से हटाने लिए लव जिहाद, रोहित बेमुला, कन्हैया और तीन तलाक जैसे मुद्दों का सहारा लेकर देश की जनता का ध्यान चुनावी वादों से हटाने का प्रयास कर रही है. भाजपा जितनी जल्दी जनता को सब्जबाग दिखा कर सत्ता पर काबिज हुई थी. उतनी ही जल्दी जनता का मोहभंग वर्तमान केंद्र सरकार से हो गया है. लालू जी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा को जीरो पर आउट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

श्री मंडल ने कहा कि बिहार जैसा महागंठबंधन पूरे देश में बनने जा रहा है. अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. बैठक में 27 अगस्त को होने वाली रैली की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार की विफलता के बारे में बताने को कहा गया.रैली में नवगछिया से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी गोपालपुर रंगरा के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गयी. राजनेताओं के साथ भागलपुर के सांसद रंगरा में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए. मौके पर मो जाहिद अंसारी, डॉ तिरुपति नाथ, रंगरा व गोपालपुर के प्रखंड अध्यक्ष आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.