ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी की होगी सीबीआई जांच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिए निर्देश 


पटना। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की 27 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव के बाद एक पुराने मामले में गिरफ्तारी की सीबीआई जांच होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीबीआई जांच का निर्देश दिया है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय के इस निर्देश की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के उप सचिव मणिराम ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फजील अहमद को पत्र लिख कर दी है। फजील अहमद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बिहार पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया गया था। सांसद पप्पू यादव ने भी गिरफ्तारी और पेशी के दौरान हथकड़ी लगाए जाने पर आपत्ति जतायी थी।

उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव को 24 जनवरी को बिजली दरों में संभावित वृद्धि व बीपीएसी पर्चा लीक के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई जांच के निर्देश पर श्री यादव ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी पार्टी बिहार में सड़क पर उतरकर असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है।