ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर रिजल्ट: अब 7 जून को BSEB की तालाबंदी करेंगे पप्पू

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव बुधवार 7 जून को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना के मुख्य द्वार की तालाबंदी करेंगे. पप्पू यादव पार्टी के छात्र संगठन जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा घोषित इस तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. छात्र परिषद द्वारा विभिन्‍न मांगों को लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे BSEB मुख्य द्वार की तालाबंदी करने की घोषणा की गई है. ये जानकारी आज छात्र परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष गौतम आंनद व प्रदेश उपाध्‍यक्ष विकास यादव बॉक्‍सर ने दी.

उन्‍होंने अपने संयुक्‍त बयान में कहा है कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में हुई अनियमितता के खिलाफ सांसद पप्पू यादव ने न्‍यायिक जांच की मांग की है. इसके अलावा सांसद ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष और इस मामले में दोषी सभी लोगों पर सरकार से कार्रवाई करने की भी मांग की है. सांसद ने सरकार से अपील की है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन, छात्रों की कॉपी के निःशुल्क स्क्रूटनी और सभी आठ लाख छात्र छात्राओं के कॉपी को इंटरनेट पर ऑनलाइन किया जाय, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.