भागलपुर। शहर में लगातार चौथे दिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रही और शनिवार की अपेक्षा रविवार को 0.6 डिग्री बढ़ोतरी के साथ तापमान 41.5 डिग्री पर पहुंच गया। इससे चिलचिलाती गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे। चार दिन में करीब साढ़े चार डिग्री तापमान बढ़ा। रविवार को छुट्टी थी, लेकिन सड़कों व बाजार में सन्नाटा पसरा था। रविवार को अमूमन सुबह 10 बजे से ही जगह-जगह फुटकर विक्रेताओं का जमावड़ा लग जाता था, लेकिन गर्मी की वजह से चंद विक्रेताओं ने ही दुकान सजाई और उनके यहां भी इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंचे। शाम में बाजार थोड़ा-बहुत गुलजार हुआ, लेकिन बिक्री अपेक्षाकृत कम ही रही। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। 6 जून से 8 जून के बीच बारिश की संभावना बन रही है। बहुत तेज बारिश की सम्भावना नहीं है, लेकिन गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।