ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सैनिक का बेटा सुमन भी सैनिक बनने को तैयार, हुआ सैनिक स्कूल में चयन

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : सैनिक बनकर भारत माता की सेवा करने की शिक्षा से ओतप्रोत अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गाँव निवासी योग गुरु नायक चंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र सुमन सौरभ का चयन सैनिक स्कूल भुवनेश्वर में नामांकन के लिए हुआ है। सुमन भी सैनिक बनकर भारत माता की सेवा करना चाहता है।

सुमन ने बुधवार को बताया कि उसने गांव के ही मध्य विद्यालय भवानीपुर में एक से पांच कक्षा तक की पढ़ाई की थी। इसी स्कूल में पढ़ते हुए 15 जनवरी को सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी। इसके बाद 22 फरवरी को सैनिक स्कूल भुवनेश्वर में मौखिक एवं स्वास्थ्य परीक्षा हुई। 15 मार्च को रिजल्ट प्रकाशित हुआ, जिसमें सैनिक ग्रुप के तहत पूरे भारत में छठा स्थान मिला है। 

सुमन की इस सफलता पर उसके पिता सहित पूरे भवानीपुर गाँव को इस होनहार बालक पर इसलिये गर्व है कि निश्चित ही सुमन ने अपराध प्रभावित अपने गाँव भवानीपुर में रहकर ही पढ़ाई कर गाँव का नाम भी रौशन किया है।