ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन नौ मुन्ना भाई गिरफ्तार

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन विभिन्न जिलों में नौ लोग (मुन्ना भाई) दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किए गए और 90 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार शनिवार को विज्ञान की परीक्षा सूबे के सभी 1532 केंद्रों पर दोनों पालियों में आयोजित की गई। इस दौरान नालंदा के विभिन्न केंद्रों से चार, खगड़िया से दो, जमुई ,लखीसराय और मधेपुरा से एक-एक फर्जी विद्यार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान सबसे अधिक 14 परीक्षार्थी सारण जिले के विभिन्न केंद्रों से निष्कासित किए गए। जहानाबाद से 11, कटिहार से नौ, सहरसा से आठ, खगड़िया से सात, समस्तीपुर से छह, अरवल, भोजपुर, और सिवान से चार-चार, पटना से तीन, लखीसराय, मधेपुरा, बांका, किशनगंज और दरभंगा से दो-दो, नालंदा, मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय, जमुई, रोहतास, मधुबनी, औरंगाबाद और कैमूर से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं।