ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का अभियान हुआ शुरू

भागलपुर : स्मार्टसिटी को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग व जेएस एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर आयोजित सभा में वरीय आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार, मेयर दीपू भुवानिया, उप मेयर डॉ. प्रीति शेखर, सिटी डीएसपी श्री शहरयार, संत जोसेफ स्कूल के फादर वर्गीज व नगर निगम के नगर प्रबंधक ने इस अभियान को जन-हितकर बताते हुए इसका स्वागत किया।

मौके पर नगर विकास समिति के रमण कर्ण, कालीपूजा समिति के चिरंजीवी यादव, आशीर्वाद संस्था के गोपाल कृष्ण झा व मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्र आदि ने भी पॉलीथिन मुक्त भागलपुर बनाने की मुहिम को पर्यावरण के हित में अच्छा कदम बताया। उसके बाद एसएसपी मनोज कुमार व आर्ट ऑफ लिविंग के बिहार राज्य के एपेक्स सदस्य राजीव कांत मिश्र के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं की टोली ने डीएन सिंह रोड स्थित बाजार में प्रवेश किया। कार्यकर्ता दुकानदारों को पॉलीथिन व प्लास्टिक से तैयार सामान के उपयोग से मनुष्य, मवेशियों व पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देकर उनसे इनकी जगह कागज से तैयार कप, ठोंगा व कपड़े के झोले का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे थे। वे उन्हें निश्शुल्क कागज के कप, ठोंगे व कपड़े के झोले भी वितरित कर रहे थे। उन्होंने बाजार, सब्जी मंडी आदि में दुकानदारों व पॉलीथिन में सामान ठोने वाले लोगों के बीच हजारों कप, ठोंगे व कपड़े के झोले बांटे। इस दौरान कार्यकर्ता लाउडिस्पीकर से लोगों व दुकानदारों से पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील रहे थे।