ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सेवक के रूप में सबसे सुन्दर भक्ति तो हनुमान जी की है- स्वामी आगमानंद

भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड के तगेपुर गांव स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में रविवार को तीन दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ सह श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का समापन परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज के प्रवचन के साथ हो गया। इस मौके पर अगमानंद जी महाराज ने श्रीराम के राज्याभिषेक और बजरंग बली हनुमान के मिलन का चरित्र चित्रण किया। उन्होंने कहा कि सेवक के रूप में सबसे सुंदर भक्ति तो हनुमानजी की है। उनसे बड़ी भक्ति कौन दिखा सकता। उनके चरित्र का बखान शास्त्रों में जो है वह अतुलनीय है।

कथा के अंतिम दिन वराणसी से आए बाल ब्रम्हचारी मंगलानंदजी, बृंदावन से आए संत पं. मांगनजी, पाकुड़ की पुष्प किशोरी जी, के साथ-साथ मानस कोकिला श्रीमति कृष्ण मिश्र जी का भी प्रवचण हुआ। इस मौके पर यज्ञ यजमान विरेन्द्र मिश्र, रूपम मिश्र, मंच संचालक प्रमोद मिश्र, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिमेश कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप साह, कोषाध्यक्ष सिकंदर साह, सचिव दिलीप चौधरी, नंद किशोर यादव, गोवर्धन मिश्र, विनोद मिश्र, पवन दूबे, कैलाश, राजकुमार भारती, माधव, किशोर, राजेश दास, छोटू दास, उत्तम, दिवाकर, उदय दूबे सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।