ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विधान परिषद चुनाव: नवगछिया भाजपा दो खेमों में

नवगछिया/राकेश कुमार रोशन : कोशी शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.जहाँ महागठबंधन की ओर से निवर्तमान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. वहीं भाजपा से डॉ जगदीश चन्द्रा ने नामांकन दाखिल किया.

भाजपा से टिकट की आस लगाये कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश कुमार यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कोशी शिक्षक विधान परिषद बनने हेतु नामांकन दाखिल किया.डॉ नीतेश के निर्दलीय उम्मीदवार बनने के पश्चात नवगछिया पुलिस जिला भाजपा में फूट नजर आने लगी है.कई ऐसे प्रतिनिधि रूपी भाजपा सदस्य हैं जो भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन न देकर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में नजर आ रहे हैं.बिहपुर के जिला परिषद सदस्य घंटु सिंह जो कि भाजपा में हैं,उन्होंने अपने फेसबुक आईडी पर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ नीतेश के समर्थन में उनकी तस्वीर के साथ तारीफों के पुल बांध दिये. वहीं भाजपा सदस्या खरीक की जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी एवं रंगड़ा की जिला परिषद सदस्या शबाना आजमी नामांकन दाखिल करने के पश्चात डॉ नीतेश के प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ मौजूद थी.इससे साफ नजर आ रहा है कि कोशी शिक्षक विधान परिषद चुनाव ने पुलिस जिला के भाजपा के अंदरूनी कलह के माहौल को उजागर करके रख दिया है.

कुछ भाजपाई डॉ जगदीश चन्द्रा की उम्मीदवारी से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.इसका सीधा नजारा नवगछिया पुलिस जिला भाजपा में देखने को मिल रहा है.इस फूट का असर भाजपा पर पड़ता है कि महागठबंधन पर या निर्दलीय उम्मीदवार पर ये तो चुनाव पश्चात परिणाम ही बताएगा.जहाँ डॉ नीतेश भाजपा से आस लगाये हुए थे कि कोशी शिक्षक विधान परिषद हेतु भाजपा उन्हें टिकट देगी.लेकिन भाजपा से उन्हें निराशा हाथ लगी.टिकट नहीं मिलने पर वो निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ रहे हैं.जहां उनके साथ नामांकन दाखिल करने वक्त शिक्षकों का व भाजपा सदस्यों का भी समर्थन नजर आ रहा था.