ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मानव श्रृंखला बिहार के लिए गौरव की बात होगी-SDO

नवगछिया: रंगरा चौक अंतर्गत मध्य विद्यालय रंगरा के सभाकक्ष में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला निर्माण हेतु कर्तव्य पर लगाए गए कर्मियों की  बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि 100 मीटर का एक सेक्टर होगा. जिसमें दो सेक्टर इंचार्ज प्रतिनियुक्त रहेंगे.

इसमें एक महिला एक पुरुष होंगे. इसके बाद 200 मीटर पर कोऑर्डिनेटर,  500 मीटर पर सबजोनल सहकर्मी, 1.5 किलोमीटर पर सब जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मालूम हो कि रंगरा प्रखंड की सीमा मकंदपुर चौक के समीप अजय ढाबा से लेकर कटरिया रेलवे ओवरब्रिज भागलपुर- कटिहार सीमांत क्षेत्र तक कुल 12 किलोमीटर है. इसमें 120 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें 240 सेक्टर इंचार्ज ,60 कोऑर्डिनेटर, 24 सबजोनल सहकर्मी ,आठ सब जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं.

सभी कर्मियों को आज प्रतिनियुक्ति संबंधी जानकारी दी गई. बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी नवगछिया  राघवेंद्र सिंह ने सभी कर्मियों को कर्तव्य की जानकारी देते हुए मानव श्रंखला निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया. उन्होंने कहा यह मानव श्रृंखला बिहार का कार्यक्रम है. बिहार के लिए यह गौरव की बात होगी जब यह विश्व कीर्तिमान बनेगा. उन्होंने  बताया कि पुलिस बल पर्याप्त संख्या में  प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं. किसी भी तरह के अनहोनी को पूरी सख्ती से निपटा जाएगा.रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने सभी कर्मियों को शुभकामना देते हुए मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु अच्छे वातावरण निर्माण करने को कहा.