ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार सरकार ने नये साल में 5 अतिरिक्त अवकाश किया घोषित

पटना : राजधानी पटना में होने वाले आगामी जनवरी माह में प्रकाशोत्सव के अवसर पर बिहार सरकार ने 3 दिनों की सरकारी छुट्टी का एलान किया है.
इस मौके पर 3, 4 और 5 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कैबिनेट ने साल 2017 के सरकारी कैलेंडर में 5 अतिरिक्त अवकाशों को मंजूरी दी गयी है. इसके लिए 5 जनवरी को पटना सिटी के तख़्त हरमंदिर साहिब में होनेवाले 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर 3 दिनों की छुट्टी घोषित की गयी है.
इसके अलावा चंपारण सत्याग्रह के अवसर पर भी अगले साल 17-18 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है. आपको बता दें कि महात्मा गाँधी के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ हुए इस सत्याग्रह का यह सौंवा साल है.