ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोहरे का ट्रेनों पर खासा असर, अधिकांश ट्रेनें चल रही है काफी विलंब, 155 ट्रेन रद्द, साठ का समय बदला

कोहरे का ट्रेनों पर खासा असर, अधिकांश ट्रेनें चल रही है काफी विलंब, 155 ट्रेन रद्द, साठ का समय बदला
राजेश कानोडिया, भागलपुर।
लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण देशभर में ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर पड़ा है। जिसकी वजह से देशभर में
आज 155 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है तथा साठ ट्रेनों के समय को बदल कर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही चल रही अधिकांश ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस 22 घंटे 40 मिनट लेट से चल रही है। वहीं रफ्तार की रानी कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 12424 डाउन अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 40 मिनट लेट चल रही है। जबकि 12487 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे तो 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 19 घंटे लेट से चल रही है। रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15651 डाउन लोहित एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट, 15904 डाउन चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 8 घंटे, 13281 न्यू तिनसुकिया राजेंद्र नगर टर्मिनल 4 घंटा 50 मिनट, 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस 7 घंटे 10 मिनट लेट से चल रही है।
वहीं भागलपुर आने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से आज सुबह 8 बजे भागलपुर पहुंची है। जबकि 14056 ब्रह्मपुत्र मेल 18 घंटा 30 मिनट बिलंब और 13484 फरक्का एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से चल रही है।