ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ब्रेकिंग न्यूज- नवगछिया में आंधी और वर्षा ने तोड़ा जमींदारी बाँध, मच सकती है तबाही


रात लगभग साढ़े तीन बजे लोहा पुल के समीप टूटा गंगा प्रसाद जमींदारी बांध
सूचना मिलते ही पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, कर रहे हैं बचाने का प्रयास
भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : बीती रात लगभग दो बजे आयी तेज आंधी और उसके बाद तेज बारिश ने भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गंगा नदी से बचाव के लिये बने गंगा प्रसाद जमींदारी बाँध को पकरा गाँव से आगे लोहा पुल के समीप लगभग साढ़े तीन बजे सुबह तोड़ दिया। जिससे अनुमंडल के नवगछिया और गोपालपुर प्रखंड के कई घनी आबादी वाले इलाकों और गाँवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। अगर पानी की रफ़्तार इसी तरह से कायम रही तो नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय भी इसकी चपेट में जल्द ही आ जायेगा।
इस बाँध के टूटने की खबर मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह अहले सुबह चार बजे से पहले ही क्षतिग्रस्त बाँध के पास पहुँच कर हालात का जायजा लिया और मौके से ही सम्बंधित अधिकारियों को सूचित कर बाँध के क्षतिग्रस्त हिस्से को वापस सही कराने के प्रयास में लगे हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि इसे फिर से बचाया जा सकता है। जिसे लेकर वे काफी जी जान से प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र की जनता उनके साथ लगी है, वहीँ बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी के भी मौके पर पहुँचने की सूचना मिल रही है।