ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के समीप स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक

बिहार के सीमांचल में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। बुधवार को स्वाइन फ्लू का एक मरीज पूर्णिया
सदर अस्पताल पहुंचा। जिससे पुरे सीमांचल इलाके में हड़कंप मच गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी पीएचसी को अलर्ट करते हुए डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को रद कर दिया है। साथ ही आइसोलेसन वार्ड में सभी दवा मास्क ड्रेस आदि उपलब्ध कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रूपौली थाना क्षेत्र के कंकला गाँव निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र रवि शंकर भारती में स्वाइन फ्लू के वायरस के संकेत मिले हैं। जिसे एंटी वायरल दवा दी जा रही है। परिजनों के अनुसार रवि यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। जहां उसे सर्दी बुखार हुआ तो 24 फरवरी को घर के लिये चला 26 को घर पहुंचा। स्वाइन फ्लू की आसंका को ले रूपौली पीएचसी में जांच के बाद पटना ले गये। जहाँ राजेन्द्र मेडिकल रिसर्च हॉस्पिटल में इसे स्वाइन फ्लू से प्रभावित बताया गया।
बताते चलें कि पूर्णिया जिला का रूपौली क्षेत्र नवगछिया और कटिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है। स्वाइन फ्लू का वायरस काफी तेजी से फैलता है। जिससे सावधानी बरतनी काफी जरुरी है।