ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गैस कनेक्सन है तो नहीं मिलेगा केरोसिन

राजस्थान । गैस कनेक्शन होने पर अब राशन कार्ड से केरोसिन नहीं मिलेगा। इसके लिए अब नए राशनकार्डो पर गैस कनेक्शन होने की मोहर लगेगी। गैस सिलेंडर देते समय उपभोक्ता से राशनकार्ड लेकर मोहर लगाई जाएगी। गैस उपभोक्ता का घरेलू गैस सिलेंडर लेते समय मूल राशनकार्ड और उसकी फोटो कॉपी देनी होगी।

ताकि राशन डीलर को कैरोसीन वितरण के समय उपभोक्ता के पास गैस कनेक्शन होने की जानकारी मिल सके। शहर में अधिकांश परिवारों में गैस कनेक्शन है इसके बावजूद राशन की दुकानों पर लोग अपना राशनकार्ड लेकर केरोसिन लेकर पहुंच जाते हैं।

एक राशनकार्ड पर हर माह चार लीटर कैरोसीन मिलता है लेकिन गैस कनेक्शन होने के बावजूद राशन की दुकानों से केरोसीन लेने के कारण कालाबाजारी होने की आशंका रहती है। इसकों देखते हुए डीएसओ ने सभी गैस एजेंसियों को राशनकार्डों पर गैस कनक्शन की मोहर लगाने के लिए कहा है।