ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

युवाओं से अपील

युवाओं से अपील

न हो उदास करो मन को
आज कह दो अपने वतन को
हम युवा दिवस नहीं सप्ताह मनायेंगे
रोजाना भारत का प्यारा तिरंगा लहरायेंगे

हमारा जो भी हो कोई संगठन
चाहे कितना भी हो इसका विघटन
हम से ही है दुनिया को आस
हम ही कर सकते हैं सही विकास

विश्व भर में युवाओं का ही बोलबाला है
आज युवा ही हर देश का रखवाला है
हमें नहीं किसी आतंकी की परवाह
दिल में है बस युवा भारत की चाह

इसीलिए न हो उदास करो मन को
आज फिर से कह दो अपने वतन को
हम स्वामी विवेकानंद के मार्ग को अपनायेंगे
भारत ही नहीं विश्व भर में तिरंगा ही लहरायेंगे

राजेश कानोडिया
नवगछिया