इस बार नवगछिया के लोग एक साथ
जहां जाने वाले साल को अलविदा नहीं कह सकेंगे। वहीँ आने वाले नये साल का भी एक साथ सामूहिक रूप से स्वागत भी नहीं कर पायेंगे।ऐसा इसलिये हो रहा है कि नवगछिया की श्री श्याम भक्त मंडल नामक संस्था ने अपना निर्णय बदला है।
अब तक इस संस्था द्वारा साल के अंतिम दिन को भजन संध्या के साथ अलविदा किया जाता था। मध्य रात्रि में नये साल के पहले ही पल से स्वागत में भगवान के भजनों की गंगा बहती थी।
इस साल इसमें बदलाव कर साल के पहले दिन सुबह आठ बजे से कलश स्थापना कर ज्योत प्रारम्भ करने की योजना है। इसके बाद अखंड ज्योति पाठ शाम में शीश दान की झांकी तथा रात्रि में भजन संकीर्तन एवं नानी बाई को मायरो की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन प्रातः जात जडुला और दिन में भजन कीर्तन होगा।