ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

काष्ठ शिल्पियों ने किया जिला सम्मलेन

नवगछिया के महादेव ट्रेडिंग भवन हरनाथचक में संपन्न विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ का जिला अधिवेशन
मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे क्षेत्रीय विधायक गोपाल मंडल और जिला बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह
अधिवेशन में मौजूद थे मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा
इस अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया महासचिव राम भरोस शर्मा ने
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा के अलावा जिला सचिव राम सेवक शर्मा शम्भू शर्मा प्रदीप शर्मा भीम शर्मा सहित सैकड़ों काष्ठ शिल्पियों की मौजूदगी देखी गयी। मौके पर कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने सभी का स्वागत किया।