देश में इंटरनेट के बढ़ते प्रसार और युवाओं की बड़ी आबादी के बल पर विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपना तेजी से विस्तार किया है और अब देश में उसके 11.2 करोड़ उपयोक्ता हैं जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं।
इस साल अप्रैल में भारत में फेसबुक के 10 करोड़ उपयोक्ता थे और सितंबर के अंत तक मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 11.2 करोड़ पहुंच गई है। वहीं दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या भारत में 5.2 करोड़ है। वैश्विक स्तर पर कंपनी के 1.35 अरब उपयोक्ता हैं, जबकि दैनिक सक्रिय उपयोक्ता 86.4 करोड़ हैं।