ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में एसपी ने दिलायी स्वच्छ भारत अभियान की शपथ


स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी । इस मौके पर एएसपी रमाशंकर राय, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, डीसीएलआर संजीव कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद इंद्रा देवी, उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार यादव उर्फ केडी यादव, वार्ड पार्षद वीरेंद्र कुमार सिंह, मो0 इकराम मंसूरी उर्फ सोनी, पवन पासवान, अशोक कुमार महतो उर्फ भानु महतो, उमेश सिंह के अलावा चंदेश्वरी सिंह, मुन्ना भगत, मो0 मोइनुद्दीन, ज्ञानसक सिंह, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, आदर्श थाना नवगछिया के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित नगर पंचायत के सारे कार्यालय व सफाई कर्मी मौजूद थे।
इससे पहले समय पर पहुंचे नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने नगर पंचायत के सभागार से महात्मा गांधी की तस्वीर नदारत देख कहा आज जिनके आदर्श को हम मनाने जमा हुए हैं और शपथ लेंगे उनकी ही तस्वीर नहीं है। तत्काल महात्मा गांधी की तस्वीर सभागार में लाकर लगाई गयी।
वहीं मौके पर टेबल पर लगाई गयी पुरानी पानी की बोतलों के देख अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने उसे हटवाते हुए कहा कि ये बोतलें एक ही बार व्यवहार के लिये बनाई जाती हैं। इसका दुबारा उपयोग करना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। तब जाकर कार्यालय सहायक द्वारा उन बोतलों को हटाया गया और पानी की नई बोतलें लगाई गयी।
शपथ ग्रहण करने के बाद नगर पंचायत कार्यालय से एक मौन प्रदर्शन की तरह प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमें शपथ समारोह के दौरान मौजूद सभी अधिकारी, वार्ड पार्षद, नागरिक और सफाई कर्मी शामिल थे। जो मक्खताकिया चौक, धरमशाला रोड होते हुए महाराज जी चौक, मेन रोड, वैशाली चौक और स्टेशन रोड के रास्ते स्टेशन परिसर पहुँच कर समाप्त हो गयी। जहां अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सभी को आयोजन में शामिल होने के लिये धन्यवाद दिया।