नवगछिया समाचार में 24 अगस्त को प्रकाशित खबर को पढ़ने के बाद ट्रेन में मिली अबोध लावारिस बच्ची को उसके माँ बाप मिल गये। जिस अबोध लावारिस बच्ची को एक यात्री द्वारा नवगछिया जीआरपी को सौंपा गया था। जीआरपी ने उस बच्ची को नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था। इस खबर को एक स्थानीय समाचार पत्र ने भी प्रकाशित किया था।
प्रकाशित समाचार से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड के साहेबगंज जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल टोला निवासी शिबू साहनी पिता बीरबल साहनी ने उस लावारिस अबोध बच्ची को अपनी बच्ची करार दिया है। जिसे खोजते हुए वे 31 अगस्त को नवगछिया जीआरपी थाना तक पहुँच गये। जहां उनको चाइल्ड लाइन से संपर्क करा दिया गया। चाइल्ड लाइन नवगछिया के अनुसार उस बच्ची को भागलपुर स्थित अनाथालय में जमा कराया जा चुका था। जहां 1 सितंबर को अपनी बच्ची को लेने साहनी दंपत्ति अनाथालय जायेंगे।