दबंगों के हमले से मृत पड़े किसान के विलाप करते परिजन |
राजेश कानोडिया, नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला के कोसी पार कदवा सहायक थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी वृद्ध किसान विंदेश्वरी मंडल और उसके पुत्र उपेन्द्र मंडल की 11 जुलाई की सुबह उसके ही खेत पर हत्या कर दी गयी। जिसका कारण चल रहा पुराना जमीन विवाद ही बताया गया है। इस विवाद की जड़ में है जमीन सर्वे में गलत नाम का प्रकाशन होना।
इस घटना में मृत किसान विंदेश्वरी मंडल का पुत्र तथा उपेन्द्र मंडल का भाई गौरी मंडल बताता है कि मेरे परदादा का नाम था जंगली मंडल। उसी ने वहाँ गाँव और टोला बसाया था। उसी के नाम से उसी समय से हमारे टोले का नाम पड़ा था जंगली टोला। यह जमीन हमारे पूर्वजों के नाम से ही 1803 से ही खतियानी चली आ रही है। जिसका सारा कागजात हमारे पास है। हम इसकी रसीद भी कटाते हैं। नया सर्वे में जमीन के खतियान में गलती से डिमहा निवासी भोला मंडल का नाम लिखा गया। जिसका गलत फायदा उठाते हुए हमारे ही गाँव के दबंग लोगों ने उससे इस जमीन को लिखवा लिया। जिसके लिये हमलोग टाइटल सूट लड़कर कोर्ट से डिग्री भी ले चुके हैं। इसके बाद भी रसीद कटवा रहे हैं।
इतना ही नहीं गौरी मंडल बताता है कि इसी जमीन के ऊपर यूको बैंक की ढोलबज्जा शाखा से एक ट्रेक्टर भी लोन लिये हैं। इसके बाद एक बोरिंग मसीन भी लिये हैं। साथ ही चालीस हजार का केसीसी लोन भी लिये हुए हैं। इसके बावजूद भी उस क्षेत्र के कुछ दबंग की नजर हमारी जमीन पर बीस वर्षों से अब तक लगी हुई है। इन दबंग लोगों ने पिछले साल ही अपने चचेरे भाई सुभाष मंडल को भी गोली मारा था। जो इलाज के बाद बच गया। जिसका केस अभी भी मधेपुरा में चल रहा है।
लगातार छापामारी हुई जारी, दो हथियार हुए बरामद
जमीन विवाद को लेकर हुई दो किसानों की हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया के एएसपी रमाकांत राय ने त्वरित कार्रवाई के करते हुए तत्काल स्वयं छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान एक रायफल तथा एक मासकेट जैसा हथियार भी बरामद किया जा सका है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस की छापेमारी लगातार जारी बताई गयी है।
इसके साथ ही एएसपी ने कई दबंगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी का टास्क स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को दिया है। इसके अलावा बरामद हथियार की भी जांच के आदेश जारी किए हैं।
माकपा ने की मुआवजे की मांग
सीपीआईएम की नवगछिया कमेटी के अध्यक्ष परमानन्द मिस्त्री एवं उमेश मंडल ने कहा है कि कोसी पार कदवा में दबंगों द्वारा जंगली टोला निवासी जिन दो किसानों की हत्या कर दी गयी है। वे हमारी पार्टी के ही सदस्य थे। हम उनके हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को दस दस लाख के मुआवजे की मांग करते हैं।अन्यथा इसके लिये आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।