ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आखिर कब ठीक होगी इलाहाबाद बैंक की लिंक


2 जुलाई से बाधित है नवगछिया शाखा की लिंक 
आज भी बाधित रह सकता है नवगछिया शाखा का लेनदेन 
दूसरी शाखा भेज कराया जा रहा आवश्यक कार्य 

इलाहाबाद बैंक के नवगछिया शाखा की लिंक गत 2 जुलाई से ही लगातार अब तक बाधित है। जिसकी वजह से हजारो ग्राहकों का काम भी बाधित हो रहा है। साथ ही बैंक का भी निजी काम बाधित हो रहा है। इसके बावजूद भी बैंक के वरीय पदाधिकारी तक कुछ भी बताने में सक्षम नहीं हैं कि आखिर कब तक बाधित रह सकता है इलाहाबाद बैंक के नवगछिया शाखा का लिंक। 
जबकि इलाहाबाद बैंक की इस शाखा में कई कालेज और दर्जनों स्कूल के सभी कर्मचारियों के खाते हैं। जिनकी सैलरी इसी शाखा के माध्यम से मिलती है। इसके अलावा कई अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों का भी यहाँ लेनदेन होता है। इसके अलावा हजारों व्यापारियों का खाता भी इस शाखा में कार्यरत है। जिससे जमा निकासी 2 जुलाई से ही बंद है। 
जानकारी के अनुसार इस शाखा का कई आवश्यक कार्य बीस किलोमीटर दूर थाना बिहपुर स्थित शाखा के माध्यम से किया जा रहा है। जहां इस शाखा के दो पदाधिकारी जाकर आवश्यक कार्य को पूरा करते हैं। इसी दौरान एक दो सरकारी संस्थान का भी कार्य बिहपुर शाखा के माध्यम से कराया गया है। 
वहीं शाखा प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि इस शाखा के लिंक को ठीक कराने के लिए सोमवार को भी एक अधिकारी को भागलपुर स्थित ज़ोनल कार्यालय भेजा गया है। इसके बावजूद मंगलवार को मैं स्वयं ज़ोनल कार्यालय जाकर इस कार्य में पहल करूंगा। तभी सही पता चल पाएगा कि आखिर कब तक ठीक होगी इस शाखा की लिंक। 
बहरहाल स्थिति को देखते हुए इतना तो तय माना जा रहा है कि 8 जुलाई को भी इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा का लेनदेन बाधित रह सकता है। क्योंकि 7 जुलाई की शाम तक कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आयी। बावजूद इसके किसी भी पहल के बाद काम पूरा होने में भी समय तो लगेगा ही।