ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुपरफास्ट एक्सप्रेस चल रही है सुपर लेट


आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से गौहाटी के बीच चलने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस पिछले लगभग दस पंद्रह दिनों से लगातार लेट चल रही है। जो 7 जुलाई को भी अपने निर्धारित समय से सुपर लेट 19 घंटे बाद रात 11 बजे नवगछिया पहुंची। 
जबकि यह सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 जुलाई को 6 घंटा, 5 जुलाई को साढ़े चार घंटा, 4 जुलाई को साढ़े सात घंटा, तो 3 जुलाई को 14 घंटा, 2 जुलाई को साढ़े चार घंटा और 1 जुलाई को 6 घंटा लेट से नवगछिया पहुंची थी। 
वहीं इसके अलावा 7 जुलाई को 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस साढ़े पाँच घंटा, 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस 6 घंटा विलम्ब से नवगछिया आई। जबकि 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस साढ़े छह घंटा तथा 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस 6 घंटा लेट से नवगछिया पहुंची । इसके अलावा 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटा लेट होने की संभावना बताई गयी। जो 8 जुलाई की सुबह लगभग 3 बजे नवगछिया पहुँचने को संभावित थी।