नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर स्थित दयालपुर के समीप इफको प्लांट में घुस कर वहाँ के मिक्सिंग ऑपरेटर लोकेश मिश्रा (40वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। जो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का निवासी बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी के प्रभारी कौशल कुमार ने घटना स्थल पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी ली। घटना शाम लगभग 5 बजे की है। जब तीन चार अज्ञात अपराधी प्लांट में घुस कर अचानक अपनी गोलियों का शिकार बना डाला। इस दौरान उन्हें चार गोली सामने से मारी गयी।
जबकि दो पूर्व भी एनएच 31 पर दयालपुर के समीप रिंकू नामक गिट्टी सीमेंट के काउंटर से अपराधियों ने 75 हजार की लूट की थी। जहां लोग पुलिस के सक्रिय नहीं का अंजाम ही प्लांट ऑपरेटर लोकेश मिश्रा हत्या कांड मान रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक कुमार शैलेंद्र ने भी इस हत्याकांड पर दुख प्रकट किया है। साथ ही इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होने यह भी कहा है कि अपराध नियंत्रण पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बाढी होकर आंदोलन करना पड़ेगा। नवगछिया में अचानक बढ़े आपराधिक घटनाओं को लेकर विधायक ने सांसद से नैतिक जिम्मेवारी लेने का आग्रह किया है।