ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानें : नवगछिया में आज सुपर फास्ट ट्रेन आयेगी सुपर लेट


नवगछिया आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक ट्रेन है सीमांचल एक्सप्रेस । जो दिल्ली और बिहार से नेपाल की सटी सीमा जोगबनी के बीच चलती है। इस ट्रेन को सुपर फास्ट ट्रेन का दर्जा प्राप्त है। जिसका ठहराव पहले नवगछिया में भी नहीं होता था। काफी मांग और प्रयास से नवगछिया में इस ट्रेन का ठहराव हो रहा है।
यह सुपर फास्ट ट्रेन 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस कल वाली लगभग 26 घंटा सुपर लेट से चल रही है। जिसकी वजह से यह महत्वपूर्ण ट्रेन आज सुबह लगभग 6 बजे नवगछिया आयेगी ।
वहीं 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस भी कल वाली लगभग 10 घंटा लेट होने के कारण आज दिन के लगभग 10 बजे नवगछिया आने को सूचित है। साथ ही 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस भी कल वाली लगभग 13 घंटा लेट से आने को सूचित है । जो आज सुबह लगभग 6 बजे तक आने को संभावित है।